आईआईटी कानपुर के शोध से जगी कैंसर और मस्तिष्क विकारों के उपचार की आशा
कानपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-के) के शोध ने कैंसर और मस्तिष्क विकारों जैसे अल्जाइमर और पर्किंसंस रोगों के उपचार में नई आशाएं जगाई हैं। जी प्रोटीन-युग्मित रिसेप्टर्स (जीपीसीआर) और केमोकाइन रिसेप्टर डी6 के अध्ययन के साथ बायोमेडिकल शोध में मिली इस सफलता से उपचार के नये विकल्प सामने आए हैं।