पीएलआई योजना के दम पर भारतीय स्मार्टफोन बाजार 2025 में 6 प्रतिशत की वृद्धि के लिए तैयार
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उद्योग विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार 2025 में शानदार वृद्धि के लिए तैयार है। कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार और बेरोजगारी को कम करने के उद्देश्य से सरकारी पहलों के साथ भारत के स्मार्टफोन बाजार में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।