इम्यून सिस्टम भविष्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने के लिए मजबूूत स्थिति प्राप्त कर लेगी : रिसर्च
सियोल, 20 जनवरी (आईएएनएस)। एक शोध से यह बात सामनेे आई है कि मानव प्रतिरक्षा प्रणाली भविष्य में खुद-ब-खुद ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण से लड़ने के लिए एक मजबूूत स्थिति प्राप्त कर लेगी। जिसमें वर्तमान में प्रसारित जेएन.1 भी शामिल है।