एप्पल अगले सप्ताह 'स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन' फीचर के साथ आईओएस 17.3 लॉन्च करेगा
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। एप्पल का कहना है कि कंपनी अगले सप्ताह यूजर्स के लिए आईओएस 17.3 अपडेट जारी करेगी, जिसमें 'स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन' और सहयोगी एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट जैसे नये फीचर्स शामिल होंगे।