कोविड-19 संपर्क का पता लगाने वाला सिस्टम एसटीआई के लिए भी हो सकता है फायदेमंद : शाेेध
वेलिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोविड-19 की पहचान के लिए उपयोग किए गए सिस्टम की तरह ही यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के लिए भी प्रणाली तैयार करनेे से बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं और क्लैमाइडिया, गोनोरिया और सिफलिस सहित एसटीआई के परिणामों में भी सुधार देखा जा सकता है।