अमेरिकी विधेयक में पीड़िताओं को डिजिटल रूप से नकली यौन छवियों को लेकर मुकदमा चलाने का प्रस्ताव
सैन फ्रांसिस्को, 31 जनवरी (आईएएनएस)। टेलर स्विफ्ट की एआई-जनित स्पष्ट छवियों ने नीति निर्माताओं के बीच बड़े पैमाने पर बहस छेड़ दी है, अमेरिकी सांसदों ने एक विधेयक का प्रस्ताव रखा है, जो पीड़िताओं को डिजिटल रूप से नकली यौन छवियों पर मुकदमा करने की अनुमति देगा।