आईआईटी मद्रास देश की कई जरूरतों को पूरा करने से जुड़ी तकनीक पर कर रहा काम : वी कमाकोटी (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली,12 अगस्त (आईएएनएस)। आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान चुना गया है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि यह संस्थान इंडियन आर्मी, नेवी एयरफोर्स की जरूरत पर काम करने के साथ-साथ देश के आम नागरिकों का जीवन बेहतर बनाने वाली टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहा है।