मार्च तिमाही में जीसीसी ऑफिस लीजिंग में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेंगलुरु समेत दक्षिण भारतीय शहर आगे

मार्च तिमाही में जीसीसी ऑफिस लीजिंग में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेंगलुरु समेत दक्षिण भारतीय शहर आगे

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। देश के शीर्ष तीन दक्षिण भारतीय शहर बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई की 2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) ऑफिस लीजिंग में हिस्सेदारी 64 प्रतिशत रही है। यह जानकारी मंगलवार को जारी रिपोर्ट में दी गई।

भारत में बीते कुछ वर्षों में जीसीसी में तेज वृद्धि हुई है। बजट में सरकार की ओर से इंसेंटिव के ऐलान के बाद इस ट्रेंड में और तेजी देखने को मिली है।

रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की रिपोर्ट में बताया गया कि शीर्ष शहरों में नए जीसीसी और मौजूदा जीसीसी द्वारा परिचालन का विस्तार करने से मांग में वृद्धि देखी जा रही है।

देश के शीर्ष 7 शहरों में जीसीसी द्वारा 2025 की पहली तिमाही में लगभग 8.35 मिलियन वर्ग फीट ग्रॉस ऑफिस स्पेस लीज पर लिया गया है।

एनारॉक ग्रुप के एमडी पीयूष जैन ने कहा, "बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में जीसीसी ने सामूहिक रूप से 2025 की पहली तिमाही में लगभग 5.34 मिलियन वर्ग फुट ग्रॉस ऑफिस स्पेस पर दिया, इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में 1.95 मिलियन वर्ग ग्रॉस ऑफिस स्पेस जीसीसी ने लीज पर लिया है।"

जैन ने आगे कहा कि 2025 की पहली तिमाही में देश के शीर्ष सात शहरों में ग्रॉस ऑफिस स्पेस लीजिंग में जीसीसी की हिस्सेदारी 43 प्रतिशत थी। 2024 की पहली तिमाही में ग्रॉस ऑफिस स्पेस लीजिंग करीब 4.87 मिलियन स्क्वायर फीट रही थी। इसमें सालाना आधार पर 72 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

शहरवार आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 की पहली तिमाही में जीसीसी द्वारा ग्रॉस लीजिंग में बेंगलुरु 40 प्रतिशत या लगभग 3.3 मिलियन वर्ग फुट हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद दिल्ली-एनसीआर 23 प्रतिशत हिस्सेदारी या लगभग 1.91 मिलियन वर्ग फुट के साथ दूसरे और चेन्नई 1.22 मिलियन वर्ग फुट या 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर था।

2025 की पहली तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में लिए गए 8.35 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस में से आईटी की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत, बीएफएसआई की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत, मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत, ई-कॉमर्स की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत और कंसल्टेंसी बिजनेस की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है।

--आईएएनएस

एबीएस/