भारत में कारोबारी डील की संख्या 2024 में 33 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में कारोबारी डील गतिविधियों में 2024 में सालाना आधार पर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। पिछले साल 116 अरब डॉलर की 2186 डील हुई हैं। सालाना आधार पर डील की संख्या में 33 प्रतिशत और वैल्यू में 76 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।