अप्रैल-जून में भारत की जीडीपी 6.8-7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 6.8 प्रतिशत-7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा उच्च विवेकाधीन खर्च के कारण होगा, जो देश में मांग-आधारित विकास को गति देगा। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।