एसबीआई और सिटी ने भारत में छोटे किसानों के लिए 295 मिलियन डॉलर के सोशल लोन की घोषणा की
मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सिटी ने गुरुवार को भारत में छोटे किसानों को सहायता देने के लिए 295 मिलियन डॉलर की सामाजिक ऋण सुविधा की घोषणा की।