संतों ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद, कहा- पीएम सनातन के बहुत बड़े प्रहरी
महाकुंभ नगर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। 2025 महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार की ओर से खास तैयारियां चल रही हैं। पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग होगा। जिससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। मन की बात' में भी प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया। इसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और अष्ट कौशल महंत जूना अखाड़ा के योगानंद गिरी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत की।