भविष्य में पीएम मोदी के पहले और बाद का चैप्टर लिखा जाएगा: जितेंद्रानंद सरस्वती
अयोध्या, 9 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया। इसके साथ पीएम मोदी ने केंद्र में अपने 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अयोध्या के साधु-संतों ने सोमवार को उनके कार्यकाल की सराहना की। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि भविष्य में इतिहास में मोदी से पहले और बाद का चैप्टर होगा।