‘नवकार दिवस’ पर पीएम मोदी से मिले मंत्र पर श्रीपाल लोढ़ा बोले, वह खुद में नालंदा विश्वविद्यालय हैं
जोधपुर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'नवकार महामंत्र’ का जाप किया। इस दौरान उन्होंने 9 संकल्पों का भी जिक्र किया था, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘नवकार दिवस’ पर मिले मंत्र के बारे में जोधपुर के उमा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रीपाल लोढ़ा ने आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद में नालंदा विश्वविद्यालय हैं।