देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा, लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद, ईद-उल-जुहा या ईद-उल-बकरा के नाम से भी जाना जाता है। बड़े हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। यह पवित्र त्योहार हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल की कुर्बानी की याद दिलाता है, जो त्याग, बलिदान और अल्लाह के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।