भोजपुर का रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां जलहरी पर चढ़कर होता है शिवलिंग का अभिषेक
भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में भगवान शिव के हजारों मंदिर हैं, जहां भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि किसी मंदिर में लोग जलहरी पर चढ़कर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं? शायद नहीं। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां यह प्रथा सदियों से चली आ रही है।