एएमसी ने भारत में अफगानिस्तान दूतावास बंद किए जाने पर चिंता जताई
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगान अल्पसंख्यक परिषद (एएमसी) ने रविवार को दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास बंद किए जाने पर चिंता जताई और दूतावास द्वारा जारी आधारहीन और दिखावटी बयानों को खारिज करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।