कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने तमिलनाडु में मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 10 सप्ताह से लंबित रखने के कारण भाजपा पर हमला बोला
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोमवार को तमिलनाडु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले 91 लाख श्रमिकों की लंबित मजदूरी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का इनसे कोई लेना-देना नहीं है। इनकी बेरुखी को राज्य की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।