मप्र में कांग्रेस के लिए उम्मीदवार बदलना बन रहा है नई चुनौती
भोपाल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गर्माहट धीरे-धीरे बढ़ रही है और सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों को तय करने में लगे हैं। भाजपा तो लगभग सभी स्थानों के लिए उम्मीदवार तय कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में उम्मीदवार बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है और आने वाले समय में यही बात कांग्रेस के लिए नई चुनौती बनकर खड़ी होने वाली है।