झारखंड में भाजपा की 'बस्ती' में पूर्व सीएम मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा सहित कई हस्तियों के लिए सज रहा फील्ड !
रांची, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाजपा की निगाह उन नेताओं पर भी है, जो पहले किन्हीं वजहों से पार्टी छोड़कर दूसरी जगह चले गए और सियासी मैदान में अपनी हस्ती का सिक्का जमाए रखा।