ऐतिहासिक बालाब्रूई गेस्ट हाउस को क्लब में बदलने को लेकर कर्नाटक में विवाद
बेंगलुरु, 2 सितंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु के ऐतिहासिक बालाब्रूई गेस्ट हाउस को कांग्रेस सरकार द्वारा एक क्लब में बदलने की कोशिश ने कर्नाटक में विवाद पैदा कर दिया है। इस गेस्ट हाउस में कभी महात्मा गांधी रुके थे।