मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को गुरुवार को क्रिसमस पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी।
दर्शक फिल्म को टाइटल की तरह ही कंफ्यूजिंग और बेहद स्लो बता रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं है, सिवाय गानों के।
दर्शकों ने फिल्म को बोरिंग बताया और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को लेकर भी आईएएनएस से बात की। दर्शक ने कहा कि पहले तो फिल्म का नाम ही इतना अजीब है और फिल्म उससे भी ज्यादा अजीब है। फिल्म में कार्तिक ने कुछ भी अपना नहीं किया है, कभी वे अक्षय कुमार बन जाते हैं, तो कभी गोविंदा। सब कुछ कॉपी लगा और अनन्या की एक्टिंग भी स्लो थी। सबसे बड़ी बात, दोनों के बीच किसी तरह की कोई केमिस्ट्री देखने को नहीं मिली।
दूसरे दर्शक ने बताया कि फिल्म बहुत स्लो है और पहला हॉफ डीडीएलजे वाली फील देता है, जहां दोनों हीरो और हीरोइन मिलते हैं। फिल्म वन टाइम वॉच है। फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म के दो गाने अच्छे हैं और गोवा की जिन लोकेशन्स पर शूट किया गया है, वो भी अच्छे हैं।
कुछ दर्शकों का मानना है कि फिल्म में सतही कॉमेडी दिखाने की कोशिश की गई है, जिसकी जरूरत नहीं है। कुछ सीन ऐसे थे, जो कहानी से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। एक दर्शक ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इसका पहला पार्ट बहुत स्लो और बोरिंग है, लेकिन सीन को फनी बनाने के लिए सतही कॉमेडी दिखाई गई है। मुझे नहीं लगता है कि उसकी जरूरत थी। डायलॉग भी बहुत ही खराब हैं और फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग भी खास नहीं है। इमोशनल सीन्स भी एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री फिल्म में उभरकर नहीं आई है।
एक अन्य दर्शक ने कहा कि फिल्म की कहानी को लेकर किसी तरह की मेहनत नहीं की गई है। फिल्म पुरानी 'रोमकॉम' की बेसिक लव स्टोरी को दिखाती है, जिसमें लड़का-लड़की मिलते हैं और प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी और डायलॉग दोनों ही कमजोर लगे।
--आईएएनएस
पीएस/एबीएम