भावनगर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आज देश के कई नवोदित उद्यमियों के लिए उम्मीद की किरण बन रही है। इसी कड़ी में गुजरात में भावनगर के आदित्य टेकलैब्स के फाउंडर आदित्य घनश्याम भाई राठौर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने करीब आठ महीने पहले अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी। एकेडमिक पढ़ाई के दौरान उन्हें 3डी प्रिंटिंग आधारित स्टार्टअप का विचार आया, लेकिन फंडिंग को लेकर असमंजस बना हुआ था।
उनकी कड़ी मेहनत और नए आइडिया को देश भर में पहचान मिली और उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी स्टार्टअप यात्रा, मुद्रा स्कीम के फायदे और एक युवा एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपने अनुभव शेयर किए।
आदित्य राठौर ने बताया कि इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी मिली, जो युवाओं को बिना किसी कोलैटरल के स्टार्टअप शुरू करने में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आवेदन किया और सरकार की ओर से उन्हें दो लाख रुपए का लोन स्वीकृत हुआ। इस राशि से उन्होंने जरूरी इक्विपमेंट खरीदे और अपने स्टार्टअप आदित्य टेकलैब्स की नींव रखी।
उन्होंने बताया कि आदित्य टेकलैब्स में 3डी प्रिंटिंग, रैपिड प्रोटोटाइपिंग और रिवर्स इंजीनियरिंग जैसी आधुनिक सेवाएं दी जाती हैं। सही मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग मिलने के कारण उनका स्टार्टअप धीरे-धीरे सफलतापूर्वक चलने लगा। आदित्य का कहना है कि मुद्रा योजना ने उनके जैसे कई छात्रों और युवाओं के लिए स्टार्टअप के रास्ते में आने वाली सबसे बड़ी बाधा, यानी फंडिंग की समस्या को दूर कर दिया।
आदित्य राठौर ने यह भी बताया कि अप्रैल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम ने देश के विभिन्न राज्यों से लाभार्थियों को आमंत्रित किया था। वह गुजरात राज्य से इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने का अवसर भी मिला। उन्होंने इसे अपने जीवन का बेहद प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बताया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें कई नई बातें सीखने को मिलीं और प्रधानमंत्री मोदी से मिली मोटिवेशन अद्भुत थी। आदित्य ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके जैसे अनगिनत युवाओं को सशक्त बना रहे हैं। एक छात्र होने के नाते उनके पास कोई कोलैटरल नहीं था और वह सोच रहे थे कि स्टार्टअप के लिए फंड कौन देगा, लेकिन पीएम मुद्रा योजना ने उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया।
आदित्य राठौर ने बताया कि योजना के तहत आवेदन करने के महज दो सप्ताह के भीतर उन्हें लोन की राशि मिल गई, जिससे उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मुद्रा योजना वास्तव में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर दे रही है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी