छत्तीसगढ़ में हौले कदमों से तेज दौड़ती विष्णु देव सरकार!
रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ तो सवाल भी उठे, मगर उन सवालों के जाल को तोड़कर साय ने हौले-हौले न केवल कदम आगे बढ़ाए बल्कि फैसले लेने के मामले में तेज दौड़ लगाते नज़र भी आ रहे हैं।