जम्मू कश्मीर से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर आज लोकसभा में होगी चर्चा
नई दिल्ली,6 फरवरी (आईएएनएस) । लोकसभा में मंगलवार को जम्मू कश्मीर से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा कर इसे पारित करने का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे।