महादेव ऐप घोटाला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं, गांधी परिवार तक पहुंचा पैसा : भाजपा
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा ने महादेव ऐप घोटाले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया है कि महादेव ऐप घोटाला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं है बल्कि घोटाले के पैसे से कई राज्यों में कांग्रेस की फंडिंग हुई है और घोटाले का यह पैसा कांग्रेस के गांधी परिवार तक भी पहुंचा है।