राहुल ने आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से बातचीत का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात के कुछ दिनों बाद शनिवार को अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि अगर उन्हें सही समय पर सरकारी सहायता दी गई होती, तो वह जीवित होते, लेकिन बीआरएस और भाजपा की 'दोराला' सरकार दक्षिणी राज्य के लोगों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है।