मशहूर विचारक एस गुरुमूर्ति ने बताया, '2024 का लोकसभा चुनाव क्यों है दुनिया के लिए महत्वपूर्ण?'
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर विचारक एस गुरुमूर्ति ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए भी महत्व रखता है। क्योंकि यूरोप और मध्य-पूर्व में बढ़ती शत्रुता और टकराव के कारण एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो भविष्य में शीत युद्ध की स्थिति को रोक सके।