जदयू की रणनीति, इंडिया गठबंधन में साथ-साथ, लेकिन 'एकला चलो' की नीति
पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अब अपनी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।