पिछले दस सालों में केजरीवाल ने जनता दरबार क्यों नहीं लगाया : संदीप दीक्षित (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली 20 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जंतर-मंतर पर जनता दरबार लगाने के ऐलान पर 'आप' पार्टी नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा है कि पिछले दस सालों में भी राज्य में आपकी सरकार थी, तब यह जनता दरबार क्यों नहीं लगाया गया। इसके अलावा उन्होंने देश की राजनीति में चल रहे अहम मुद्दों पर आईएएनएस से बात की। यहां पढ़िए उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ अंश।