ईपीएफओ इतिहास में जुलाई में जुड़े सबसे ज्यादा 19.94 लाख नए सदस्य
नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुलाई में शुद्ध रूप से 19.94 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। यह अप्रैल 2018 के बाद पेरोल डेटा रिकॉर्ड किए जाने की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए डेटा से यह जानकारी मिली।