ओडिशा कांड पर राहुल गांधी का सवाल, 'आम नागरिक मदद की आस किससे लगाए?'
नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सेना अधिकारी की मंगेतर के साथ कथित रूप से बर्बरता और यौन हिंसा के मामले पर कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के विरुद्ध अपराध पूरी तरह से बेकाबू और निरंकुश हो चुका है। यह घृणित घटना पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है।