अद्भुत अयोध्या : 15 दिन में पांच कीर्तिमान, साधु-संतों से लेकर श्रद्धालु तक प्रसन्न
अयोध्या, 13 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीराम की नगरी अयोध्या कीर्तिमानों का भी एक रिकॉर्ड गढ़ रही है। यहां दीपोत्सव से लेकर परिक्रमा तक 15 दिन में पांच रिकॉर्ड बन चुके हैं। अब छठवां रिकॉर्ड कार्तिक पूर्णिमा के मेले पर बनाकर अयोध्या कीर्तिमान का सिक्सर लगा सकता है। इसे लेकर पूरी अयोध्या नगरी में हर्ष का माहौल है। राममय वातावरण में साधु-संतों से लेकर आम जन और श्रद्धालु भी इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं।