बीड : प्रधानमंत्री आवास योजना तहत घर मिलने से लोगों में खुशी
बीड, 11 नवंबर (आईएएनएस)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ देश में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत न सिर्फ लोगों को उनके सपनों की छत मिल रही है, बल्कि भारत सरकार को इस योजना के तहत गरीबी उन्मूलन में भी काफी मदद मिल रही है। महाराष्ट्र के बीड में इस योजना के लाभार्थी काफी खुश हैं।