राम मंदिर की नक्काशी में महिलाएं दे रहीं योगदान, कहा- पीएम मोदी की वजह से हम अपने पैरों पर हो पा रहे खड़े
अयोध्या, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में चल रहे भगवान राम के मंदिर निर्माण में महिलाएं भी भूमिका निभा रही हैं। मंदिर निर्माण के लिए परिसर में पत्थरों पर नक्काशी काटने का काम चल रहा है। इस काम को पुरुषों के साथ महिलाएं भी कर रही हैं। मंदिर परिसर में पत्थरों पर नक्काशी कर रहीं महिला कारीगरों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हम भगवान राम के मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही इस काम को करने के लिए हमें हमारा मेहनताना भी मिल रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से हम अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं।