'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से 24 घंटे मिल रही बिजली : लाभार्थी
उधमपुर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उधमपुर में बिजली कट और हर महीने हजारों के बिल से लोग काफी परेशान थे। लेकिन, 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से जुड़कर यहां पर लोग 24 घंटे बिजली की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। खुशी की बात यह है कि अब यहां के लोगों के घर पर हर महीने बिजली का बिल 100 रुपये से भी कम आ रहा है। आईएएनएस ने 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के लाभार्थियों से बात की।