'विकसित भारत' के निर्माण के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना जरूरी : पीएम मोदी
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के मौके पर कटक में आयोजित 'पराक्रम दिवस' कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नेताजी ने आजादी के लिए कष्टों को चुना, चुनौतियों को चुना, देश-विदेश में भटकना पसंद किया। मगर, वो कंफर्ट जोन के बंधन में नहीं बंधे। इसी प्रकार आज हम सभी को 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना है।