विपक्ष के लोग संगम में डूबकी लगाएं, मन और दिल साफ हो जाएगा : राजीप प्रताप रूडी
प्रयागराज, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और साक्षी महाराज ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों के नेताओं को मंगलवार को करारा जवाब दिया।
प्रयागराज, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और साक्षी महाराज ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों के नेताओं को मंगलवार को करारा जवाब दिया।
महाकुंभ नगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ-2025 में नमामि गंगे मिशन द्वारा प्रयागराज में स्थापित नमामि गंगे पवेलियन में प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। यह पवेलियन गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का अभिनव माध्यम बन चुका है। इस पवेलियन की शुरुआत इंटरएक्टिव बायोडायवर्सिटी टनल से होती है, जो आगंतुकों को गंगा की जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराती है। आधुनिक प्रोजेक्शन तकनीक से सुसज्जित यह टनल गंगा के तटों पर रहने वाले पक्षियों की चहचहाहट और जीवनदायिनी गंगा की महत्ता को दर्शाती है।
गोरखपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित के साथ संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल एक्शन लें। इसमें ढिलाई अक्षम्य होगी।
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि वह गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह आरोप उन पर तब लगाया गया है जब वह सोमवार दोपहर करीब एक बजे चुनावी सभा करने के लिए नई दिल्ली के एमपी फ्लैट्स पहुंचने वाले थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे। यहां पर कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ कुछ लोगों ने बात की।
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 की भव्यता और महत्व को लेकर योगी सरकार देश-विदेश में व्यापक प्रचार अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में सोमवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के 'जवाहर लाल नेहरू भवन' में विदेशी मीडिया के समक्ष महाकुंभ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विशेषताओं को प्रस्तुत किया गया।
लखनऊ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। तीर्थराज प्रयाग में करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ से ब्रांड यूपी देश और दुनिया में और सशक्त होगा। यही वजह है कि देश की हर नामचीन कंपनी महाकुंभ में किसी न किसी रूप में खुद की ब्रांडिंग कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनियां मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। यह सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, ब्रांड इंडिया को भी वैश्विक स्तर पर और मुकम्मल पहचान देगा। भारत और स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाजार मिलने का मतलब मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल की ओर एक और मजबूत कदम होगा।
देहरादून, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड में इसे लागू कर दिया जाएगा।
महाकुंभ नगर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इस्कॉन-अदाणी ग्रुप मिलकर लाखों लोगों को मुफ्त महाप्रसाद उपलब्ध करा रहा है। महाप्रसाद को तैयार करने के दौरान लहसुन-प्याज वर्जित है। खासतौर पर स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए यह महाप्रसाद पूर्ण रूप से शुद्ध होता है। 13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ में अब तक कई करोड़ लोगों ने स्नान किया है।
महाकुंभ नगर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार द्वारा स्थापित 'डिजिटल महाकुंभ खोया-पाया केंद्र' ने एक बार फिर अपनी दक्षता और मानवता के प्रति समर्पण को साबित किया है। आधुनिक तकनीक और समर्पित प्रशासनिक प्रयासों के माध्यम से खोए हुए बच्चों और उनके परिवारों का पुनर्मिलन तेजी और सटीकता के साथ किया जा रहा है। हाल ही में सेक्टर-4 के खोया-पाया केंद्र में दो बच्चों का उनके परिजनों के साथ सफलतापूर्वक पुनर्मिलन हुआ।
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने दिल्ली एम्स में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने की बात कही। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस चिट्ठी को शेयर किया।