सरकार सदन में जो कुछ पेश करती है, विपक्ष को असंवैधानिक लगता है : चिराग पासवान
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस समेत विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में जो कुछ पेश करती है, विपक्ष को असंवैधानिक लगता है।