दिल्ली में खिलेगा कमल या फिर चलेगा 'आप का झाड़ू', पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल ने चौंकाया
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेसिंयों के एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए। पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लगता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा, कांग्रेस की अगर हम बात करें तो कांग्रेस का खाता खुलता दिख रहा है।