जम्मू-कश्मीर : 'किसान सम्मान निधि से मिली मदद', राजौरी के किसानों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
राजौरी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त सोमवार को देशभर के किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे लाखों किसानों को राहत मिलेगी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है, जिसका इस्तेमाल वे कृषि कार्यों के खर्चों के लिए करते हैं।