पुरातन मान्यताओं को पुनर्जीवित करने के लिए बधाई के पात्र हैं सीएम योगी : राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
महाकुंभ नगर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अपनी दिव्यता-भव्यता के साथ महाकुंभ नित नए सोपानों की ओर अग्रसर है। शनिवार को इस क्रम में केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य माना। अर्लेकर ने परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुरातन मान्यताओं को पुनर्जीवित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को अभिनंदन का पात्र बताया।