श्रावण मास में पीएम मोदी को भेंट किया गया जीआई क्राफ्ट से निर्मित शिवलिंग : डॉ रजनीकांत
काशी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। श्रावण मास के पावन महीने में काशी आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीआई टैग प्राप्त काशी शिल्प की अनुपम कलाकृति अभिनंदन स्वरूप भेंट दी गई। इस भव्य शिल्प में अरघे में विराजमान शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, त्रिशूल, कलश में गंगा जल, चंदन-भस्म और बाबा विश्वनाथ का प्रसाद शामिल है।