झारखंड के भोगनाडीह में 'हूल दिवस' पर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, कई घायल
साहिबगंज, 30 जून (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले स्थित भोगनाडीह में सोमवार को संथाल 'हूल' क्रांति दिवस पर आदिवासियों के एक समूह और पुलिस-प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई है। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।