तनुज विरवानी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5' में सनी लियोन के साथ करेंगे होस्ट
मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 'इनसाइड एज' और 'मसाबा मसाबा' के लिए मशहूर एक्टर तनुज विरवानी रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5' में एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ होस्ट करेंगे। शो का नया सीजन प्यार और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है।