तनुज विरवानी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5' में सनी लियोन के साथ करेंगे होस्ट

तनुज विरवानी

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 'इनसाइड एज' और 'मसाबा मसाबा' के लिए मशहूर एक्टर तनुज विरवानी रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5' में एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ होस्ट करेंगे। शो का नया सीजन प्यार और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है।

'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5' के नए को-होस्ट होने के बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा, "मैं भारत के सबसे बड़े डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनने की संभावना को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह सबसे चर्चित शो रहा है और देश भर के फैंस को एंटरटेन कर रहा है। इस सीजन में बहुत सारे कूल और नए एलिमेंट्स पेश किए जाने वाले हैं, और मैं अपना खुद का स्पिन जोड़ने के लिए उत्सुक हूं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने फिल्मों और ओटीटी स्पेस दोनों में काफी फिक्शनल काम किया है। इससे पहले मैंने कभी भी नॉन-फिक्शन को होस्ट नहीं किया या उसका हिस्सा नहीं रहा। यह एक मजेदार अवसर और एक रोमांचक चुनौती है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं। साथ ही, मैं 7 साल के लंबे समय के बाद सनी के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं। उनके साथ काम करके मैंने बहुत अच्छा समय बिताया और मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव भी कुछ अलग नहीं होगा।''

--आईएएनएस

पीके/एबीएम