मजबूरी में खाई लोगों की 'जूठन', समाज ने मारे ताने, आज विश्व विजेता कप्तान हैं दीपिका गांवकर
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने बीते महीने दीपिका गांवकर की कप्तानी में विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आंध्र प्रदेश की रहने वाली दीपिका ने आर्थिक संकट से जूझते हुए देश का नाम रोशन किया है। उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है।