आईपीएल 2026 नीलामी: 77 खिलाड़ियों पर खर्च हुए करीब 215 करोड़, कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी
अबू धाबी, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। एतिहाद एरिना में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इनमें 29 विदेशी थे। इन सभी खिलाड़ियों पर कुल 215.45 करोड़ रुपए खर्च हुए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई गई।