कैमरून 2024 पेरिस ओलंपिक गेम्स क्वालीफायर से पहले युगांडा से भिड़ने के लिए तैयार
नजेरू (युगांडा), 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैमरून की महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच ने पेरिस ओलंपिक खेलों के क्वालीफाइंग मैच से पहले मेजबान युगांडा को चेतावनी जारी की है। युगांडा गुरुवार को दूसरे दौर के क्वालीफायर के पहले चरण में कैमरून की मेजबानी करेगा।