नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतकर अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं निहारिका
पणजी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। मुक्केबाजी के शौकीनों के लिए निहारिका गोनेला एक जाना-पहचाना नाम है, और पिछले साल गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में असम की 2017 जूनियर विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो के खिलाफ दिल तोड़ने वाली आरएससी हार के बाद उनके बहते आंसू हर किसी के दिमाग में आज भी ताजा हैं।