पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर नजर रखते हुए भारत घरेलू लाभ का फायदा उठाने के लिए तैयार
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस) रेस टू पेरिस 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और इसी के साथ भारतीय शटलरों के पास योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 में विभिन्न श्रेणियों में बहुमूल्य अंक अर्जित करने और ओलंपिक बर्थ के लिए दावा पेश करने का एक शानदार अवसर होगा। यह टूर्नामेंट 16-21 जनवरी, 2024 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।