भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : देर से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, कहा- बोर्ड परीक्षा के लिए बदला समय
भोपाल 24 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सोमवार से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया है। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए इस समिट में आए लोगों से पीएम ने इसके लिए माफी भी मांगी।