जेपी नड्डा शुक्रवार और शनिवार को करेंगे भाजपा नेताओं के साथ बड़ी बैठक
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार और शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। 22 और 23 दिसंबर को होने वाली इस बड़ी बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेशों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी राज्यों के प्रदेश संगठन महासचिव सहित अन्य महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे।